अघोषित विद्युत कटोती को लेकर कांग्रेस ने सोपा ज्ञापन

उन्हेल | अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मेंहफूज अली व ग्राम पंचायत पासलोद के सरपंच जीवन मालवीय के नेतृत्व में उन्हेंल विद्युत मंडल पर मुख्यमंत्री के नाम एक विज्ञापन सोपा। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वर्तमान समय में जो अपर्याप्त वर्ष व सुखे के कारण किसानों द्वारा बोई गई सोयाबीन व अन्य फैसले एक और जहां वर्षा के अभाव में सूख रही है तो वही इनकी सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत सप्लाई भी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण वर्तमान में किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 7 घंटे ही विद्युत प्रदाय की जा रही है। जिसके चलते किसान अपनी फसल को सिंचित नहीं कर पा रहे हैं। वही कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किसानों को 10 घंटे विद्युत प्रदाय की जाए।