नगर परिषद ने कराई खेल मैदान के भवन की सफाई 

नगर परिषद ने कराई  खेल मैदान के भवन की सफाई 

उन्हेंल। सोमवार को उन्हेंल नगर के खेल प्रेमियों के लिए बनाया गया क्रिकेट खेल स्टेडियम की अव्यवस्था को लेकर MV NEWS द्वारा  "नगर परिषद का खेल मैदान बना अवैध खेल का अड्डा"  शीर्षक से प्रमुखता से मुद्दा उठ गया था। जिसके बाद उन्हेंल नगर परिषद अमला हरकत में आया और ताबड़तोड़ रूप से सोमवार को ही नगर परिषद के कर्मचारी खेल मैदान पहुंचे, जहां पर वहा फैली गंदगी को साफ कर मामले को संज्ञान में लिया है।

साथ ही खेल मैदान के तीनों मुख्य गेट को मरम्मत के लिए भी भेजा जा रहा है। तो वही वहा की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा जल्द ही चौकीदार भी नियुक्त किया जाएंगे, जो वहा की व्यवस्था को संभालेंगे जिससे खेल मैदान में होने वाले अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। नगर परिषद मुख्य अधिकारी शोभाराम परमार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जल्द ही  खेल मैदान के भवन में लकड़ी की जगह लोहे के दरवाजे लगाए जाएंगे व वहा पर सिंगल फेस कनेक्शन के लिए भी आवेदन दिया जा रहा है जिसके चलते वहां पर विद्युत व्यवस्था भी हो जाएगी, जिससे रात्रि के समय भी वहां पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।

खेल मैदान को लेकर जिस प्रकार से मीडिया ने यह मुद्दा उठाया था इसको लेकर उन्हेल के खेल प्रेमियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर MV NEWS की टीम को प्रकाश डालने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।

इनका कहना
आपके माध्यम से खेल मैदान की अवस्था का मामला  सामने आया था जिसके पश्चात मैंने वहां पर कर्मचारियों को भेज कर साफ सफाई  करवा दी व मैदान के तीनों गेट के मरम्मत के भी आदेश दिया है साथी वहां पर जल्दी चौकीदार की नियुक्ति भी की जाएगी।

शोभाराम परमार प्रभारी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी 
नगर परिषद उन्हेल