मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्निक उज्जैन पहुंचे, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हेलीपेड पर स्वागत किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्निक उज्जैन पहुंचे, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हेलीपेड पर स्वागत किया
उज्जैन - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान श्रावण माह के अन्तिम सोमवार 28 अगस्त को उज्जैन पहुंचे। उज्जैन हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। स्वागत अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने अगवानी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान का जनप्रतिनिधियों में विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री रोड़मल राठौर, श्री राजेन्द्र भारती, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री प्रकाश प्रजापत, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री ओम जैन, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, पूर्व नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया आदि ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्निक हेलीपेड से सीधे श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे। जहां पर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन कर दर्शन किये।