पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द नंदेडा धाकड़ को अ भा धाकड़ युवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर किया नियुक्त

उन्हेल । अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर पटेल की सहमति से व प्रदेश अध्यक्ष संजय नंदेडा ने धाकड़ युवा संघ में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द नंदेडा की नियुक्ति की। इनकी नियुक्ति पर धाकड़ युवा संघ के कार्यकर्ताओ एव इष्टमित्रों ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश पटेल, बद्रीलाल आयशर, नारायण बंबोरिया, पवन ढोढरिया, राधेश्याम मंडावलिया, राधेश्याम मदरिया, नंदराम बंबोरिया ईश्वरलाल नंदेड़ा प्रकाश मदारिया बबलू पटेल, राहुल मदारिया आदि समाज एव मित्रों द्वारा स्वागत किया।