कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

जावरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को नामांकन रेली में मिला अपार जनआशिर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

जावरा - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने का अंतिम दिन था जिसके चलते विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपने दावेदारी करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिसके चलते जावरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में जावरा विधानसभा क्षेत्र से कई मतदाताओं सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता ने रैली के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन रैली में मौजूद अपार जन सैलाब के चलते क्षेत्र के मतदाताओं का काफी आशीर्वाद वीरेंद्र सिंह सोलंकी को मिल रहा है।

आपको बता दें पूर्व में जावरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अन्य उम्मीदवार को घोषित किया गया था परंतु कार्यकर्ताओं की नाराजगी और अपने कार्य के प्रति लगन व क्षेत्र में मिले अपार जन समर्थन के बाद कांग्रेस के आला कमान को जावरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी टिकट को परिवर्तित करते हुए वीरेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस का  प्रत्याशी बनाया। इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सहित व्यापारि, किसान, मजदूर सहित सभी मतदाताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि वीरेंद्र सिंह  विगत कई वर्षों से अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव तत्पर रहे हैं व मुसीबत के समय सभी की मदद भी की है साथी इनका स्वभाव सहज, सरल होने से जावरा विधानसभा क्षेत्र से उन्हें अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है।