उन्हेल में भाजपा की जनसभा का आयोजन हुआ

मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा विकास कार्य हेतु 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की

उन्हेल में भाजपा की जनसभा का आयोजन हुआ

उन्हेल। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत उन्हेल में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी सतीश मालवीय के पक्ष में एक जनसभा  पुलिस थाना परिसर के सामने कि गई। जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने पिछले विकास कार्य को दोहराते हुए नवीन विकास कार्यों के लिए करीब 20 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की। भाजपा की सभा में मुख्यमंत्री के आने की चर्चाएँ भी थी जिसको लेकर सभा में शिवराज मामा को सुनने सभा में लाडली बहने सहित काफी संख्या में हितग्राहियों एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ आमजन पहुचे थे परन्तु लोगो को निराशा हाथ लगी |

मंच से क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया ने आमजन को संबोधित किया एवं आगामी चुनाव में भाजपा को विजय बनाने का संकल्प दिलाया। सभा में विधायक प्रत्याशी मालवीय ने भी जनता को संबोधित करते हुए पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच प्रस्तुत किया एवं आगामी चुनाव में अपने और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपिल की।