उन्हेल किसान कांग्रेस ने सज्जन वर्मा का किया स्वागत
किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मेहफूज अली के नेतृत्व में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा का किया भव्य स्वागत

उन्हेल :- शुक्रवार को पूर्व केबिनेट मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा पार्टी के कार्यक्रम को लेकर मंदसौर दौरे पर जाते समय उन्हेल में भी कुछ समय के लिए रुककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं वर्तमान में चल रही राजनीति के बारे में चर्चा की। इसी मौके पर स्थानीय उन्हेल नाला बस स्टैंड पर किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मेहफूज अली एवं ग्राम पंचायत पासलोद के सरपंच प्रतिनिधि जीवन मालवीय के नेतृत्व में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा का पुष्पमाला पहनाकर एवं सांफ़ा बांधकर बड़ी ही गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संजय वक्तालिया , पार्षद अनिल पटेल , दिनेश फागन , कमल सुर्यवंशी , तौफीक मुल्तानी , अलीम उद्दीन क़ुरैशी , गणपतलाल परिहार , राकेश मालवीय , राणा जी , शंकरलाल प्रेम भाई बेड़ावन , भारत सिंह डोडिया , आत्माराम मालवीय , जयसिंह पंवार , सोनू मिर्ज़ा , मुन्ना भाई कमानी , प्रदीप पाटनी , लालू बा , शिवलाल सुर्यवंशी , जितेंद्र गुजराती , तूफान सिंह , भुरू शाह , मेहबूब शाह , गट्टा बेन गुर्जर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।