उन्हेल नगर परिषद की अनदेखी से क्रिकेट खेल मैदान बना अवैध खेल का अड्डा।

उन्हेल नगर परिषद की अनदेखी से क्रिकेट खेल मैदान बना अवैध खेल का अड्डा।

खेल मैदान पर बने भवन के कमरों में मिली खाली शराब की बोतले,

खेल मैदान में उग रही हे गाजर घास, खिलाड़ी नहीं कर पा रहे हे प्रेक्टिस 

उन्हेल। नगर की युवा पीढ़ी को खेल से जोड़ने एवं उनके खेल कूद गतिविधियों को लेकर पिछली नगर सरकार ने खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लाखो रुपये की लागत से  खेल मैदान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया गया था परंतु वर्तमान नगर सरकार की अनदेखी के चलते यह खेल मैदान अब उजाड़ होकर अवैध गतिविधियों के खेल का स्थान बन गया है। जिसको लेकर स्थानीय नगर परिषद गंभीर नजर नहीं आ रहा है।


उन्हेंल चोपा लंबा कुवा मार्ग स्थित क्रिकेट खेल मैदान में पिछले विगत एक वर्ष से वहां पर ना तो साफ सफाई की गई ओर नही वहां की व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है। वही उस मैदान में बने खिलाड़ियों के आराम के लिए बनाए गए कमरे व हाल भी खस्ता हालत में हो गए हैं जिसके चलते कई असामाजिक तत्वो द्वारा वहां पर अवैध गतिविधियां संचालन करना शुरू कर दिया है। जब इस मामले की खबर मीडिया को लगी तो वहां जाकर जब पड़ताल की तो वहां बहुत कुछ देखने को मिला। खेल मैदान में एक और जहां घास ही घास नजर आई तो वहीं इस खेल मैदान के तीनों मुख्य द्वार भी टूटे नजर आए हैं

जिससे हर कोई खेल मैदान में घुस सकता था। वही खेल मैदान में बनाए गए खिलाड़ियों के लिए भवन को देखा गया तो वहां के दरवाजे खिड़कियों व विद्युत लाइट के उपकरण भी क्षतिग्रस्त नजर आए हैं। जांच के दौरान सबसे बड़ी बात यहां मौजूद चार कमरों में अवैध गतिविधि संचालित होने के प्रमाण भी मिले हैं जिसमें शराब की बोतल डिस्पोजल ग्लास बीड़ी सिगरेट गुटके के खाली पैकेट और एक कमरे में तो कोंडम का खाली पैकेट भी नजर आया हैं,

 जो खेल प्रेमियों की भावनाओं को आहत करता है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होते हैं कि उन्हेंल नगर के खेल प्रेमियों को जिस प्रकार से बड़ी सौगात मिली थी तो फिर नगर सरकार द्वारा इसका रखरखाव क्यों नहीं किया जा रहा है वही यहां पर ना तो कोई चौकीदार है ना रात्रि में यहां किसी प्रकार की कोई ड्यूटी करता है। ऐसे में इस जगह एकांत व अंधेरे का फायदा उठाकर कई अवैध गतिविधियां संचालित हो जाती हैं , जो आने वाले दिनों में किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है। क्योंकि यह क्षेत्र कृषि क्षेत्र से जुड़ा है जहां पर आए दिन महिलाए, मजदूर व अन्य लोग इस मार्ग से गुजरते हैं ऐसे में इन स्थान पर शराब खोरी व अवैध काम करने वाले लोग इन राहगीरों के साथ कोई अनहोनी घटना करने से भी नहीं चूकेंगे जिसके लिए नगर सरकार जिम्मेदार रहेगी।

इनका कहना       
मीडिया के   माध्यम से मुझे खेल मैदान के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है मैं कल इस मामले को दिखाकर वाह पर साफ सफाई करवाने की व्यवस्था करता हूं व एक चौकीदार की भी व्यवस्था करता हूं।
शोभाराम परमार
मुख्य नगर पालिका प्रभारी अधिकारी 
नगर परिषद उन्हेल